मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक वीके सिंह को पद से हटा दिया गया है। उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संचालक की जिम्मेदारी दी गई है। सिंह की जगह 1984 बैच के आईपीएस विवेक जौहरी को डीजीपी का चार्ज सौंपा गया है।
ब्यावरा प्रकरण के कारण हटने की चर्चा
काफी दिनों से यह चर्चा थी कि कमलनाथ सरकार ने पुलिस महानिदेशक वीके सिंह को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वीके सिंह ने जनवरी 2019 में पद संभाला था। माना जा रहा है राजगढ़ मामले में आईएएस और आईपीएस में टकराव के बाद उनकी छवि खराब हुई। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली निकाली गई, जिससे जिलाधिकारी निधि निवेदिता ने कथित तौर पर एक सहायक सब इस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। आइएएस लॉबी ने कलेक्टर का समर्थन किया, लेकिन डीजीपी सिंह ने डीएसपी से जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था। रिपोर्ट में कलेक्टर को दोषी पाया गया और रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी गई थी। इससे आईएएस अधिकारी नाराज हो गए और वे मुख्यमंत्री कमलनाथ पर डीजीपी सिंह को हटाने का दबाव बना रहे थे।