जेपी-हमीदिया में सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए अलग ओपीडी; स्कूल-काॅलेजों में समर कैंप पर रोक, भेल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद

 भोपाल डरता नहीं, सीखता है...सतर्क रहता है। देश के विभिन्न शहरों में कोरोना वायरस के केस सामने आने के बाद...अब भोपाल ने इससे बचने की तैयारी शुरू कर दी है। हमीदिया और जेपी अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है। न्यू मार्केट में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता पोस्टर लगाए हैं। स्कूल-काॅलेज में असेंबली और समर कैंप तत्काल रोकने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम कमलनाथ ने भी वायरस को लेकर सख्ती की है। अब प्रदेश के सभी नेशनल पार्क में आने वाले विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच होगी। कोरोना की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों में जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


असेंबली पर भी पाबंदी- प्राचार्य बच्चों को बताएंगे वायरस से बचने के उपाय


कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के सभी स्कूल-काॅलेज में असेंबली और समर कैंप तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार काे हुई बैठक में कमिश्नर श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी, स्कूल और काॅलेज के बच्चों के लिए तत्काल जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकाें को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। शुक्रवार को पॉलिटेक्निक काॅलेज में प्राचार्याें और कमला नेहरू स्कूल में स्कूली प्राचार्याें काे बताैर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किया जाएगा। टेक्निकल काॅलेज के प्राचार्य को शनिवार को गोविंदपुरा आईटीआई में ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने संस्थानाें के बच्चाें काे कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता सकें। सीएमएचओ डाॅ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि एम्स, हमीदिया और जेपी अस्पताल में 19 बेड आइसोलेशन के लिए रिजर्व किए गए हैं।