मध्य प्रदेश में मंगलवार को 19 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब तक 66 संक्रमित हो गए हैं। भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस युवक को इंदौर में क्वारैंटाइन किया गया था। जहां से भागकर ये भोपाल आ गया था। वहीं, इंदौर से भोपाल भेजे गए 40 लोगों के सैंपल में 17 पॉजिटिव निकले। वहीं, प्रदेश की दूसरे राज्यों से सटी सीमाओं को सील किए जाने से 23 हजार से ज्यादा मजदूर बॉर्डर पर फंसे हैं। भूखे-प्यासे लोग तेज धूप में बच्चों समेत प्रशासन के घर जाने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। करीब 10 जिलों की सीमाओं पर डॉक्टरों, नर्साें और पुलिस की टीम ने इनकी जांच की, जो संदिग्ध मिले, उन्हें बॉर्डर पर ही बनाए क्वारैंटाइन सेंटरों में 14 दिन के लिए रख दिया गया। प्रदेश में संक्रमण से अब तक कुल 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें इंदौर 3, उज्जैन 2 लोग शामिल हैं।
इंदौर में क्वारैंटाइन युवक भागकर भोपाल आया, अब कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि एक व्यक्ति 20 तारीख को लंदन से दिल्ली आया। 21 मार्च को दिल्ली से मुंबई पहुंचा। 24 मार्च को मुंबई से इंदौर आया। यहां डॉक्टरों ने उसे क्वारैंटाइन होने को कहा, लेकिन 29 मार्च को वहां से भाग निकला। वहां से बाइक से छुपते हुए गांव के रास्ते से भोपाल के अवधपुरी इलाके में आ गया। 30 मार्च को तबियत बिगड़ने पर युवक एक निजी अस्पताल में आकर भर्ती हुआ। स्थिति बिगड़ने पर उसे एम्स भेजा गया। अब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निजी अस्पताल में उसके संपर्क में आए डॉक्टर और स्टाफ की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या चार हो गई है। वहीं, एम्स में ही कल रात से इलाज के लिए आए एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई। अभी उसकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।